हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है. ये मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.
इस मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने डेब्यू किया वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला. सैनी भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 299वें खिलाड़ी बने.
मैच के पहले ही दिन सैनी ने केवल सात ओवर ही गेंदबाजी की, लेकिन इन सात ओवरों में ही उन्होंने भारत को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. सैनी ने 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे पुकोवस्की को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा. आउट होने से पहले वे अर्धशतक बना चुके थे. पुकोवस्की ने 110 गेंदों में 62 रनों का योगदान दिया.
इसी के साथ सैनी भारत के पांचवें ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने पहला विकेट उस खिलाड़ी का लिया जो डेब्यू कर रहा था. आज से 20 साल पहले जहीर खान ने ये कारनामा किया था.