सिडनी :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में से केवल एक टेस्ट मैच खेलेंगे उसके बाद वे पितृत्व अवकाश पर चले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. कोहली पहले वनडे सीरीज, फिर टी-20 सीरीज और फिर एक टेस्ट मैच खेल कर भारत लौट आएंगे. इस पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर नाथन लायन ने कहा है कि उनकी गैरमौजूदगी में उनकी टीम कोई लापरवाही नहीं करेगी और सतर्क रहेगी.
यह भी पढ़ें- 'T20 विश्व कप के आयोजन में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'
लायन ने कहा, "पुजारा, रहाणे को देखिए और उनके पास अच्छे युवा बल्लेबाज भी हैं. ये हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी. विराट नहीं होंगे इसका मतलब ये नहीं कि हम ट्रॉफी आसानी से जीत जाएंगे. हमें फिर भी बहुत काम करना होगा, बहुत होमवर्क करना है."
पिछली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी तब उन्होंने 2-1 से कंगारू टीम को हराया था और 71 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया था. चार मैचों में उन्होंने 521 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक शामिल थे. सीरीज में वे टॉप स्कोरर थे. उनके बाद विराट कोहली थे जिन्होंने 282 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- नासिर हुसैन ने बनाई अपनी IPL 2020 की टीम, राहुल को बनाया कप्तान
लायन ने कोहली को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया और ये माना कि वे भारतीय कप्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना काफी मिस करेंगे. लायन ने कोहली को टेस्ट मैचों में सात बार आउट किया है. लायन ने कहा, "सीरीज के लिए ये दुख की बात है. आप विश्व के बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हो. मैं मानता हूं कि वो स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के साथ दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. ये निराशाजनक है लेकिन उनके पास और भी कई सुपरस्टार्स हैं."