दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Aus vs Ind: हमारे पास दुनिया का बेस्ट अटैक है, हर भारतीय खिलाड़ी के लिए हमारे पास है प्लान - नाथन लायन

नाथन लायन का कहना है कि दो साल पहले की ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुकाबले अब की टीम बेहद ताकतवर है.

Nathan Lyon
Nathan Lyon

By

Published : Dec 14, 2020, 1:44 PM IST

एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर नाथन लायन का कहना है कि दो साल पहले के मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया का अटैक ज्यादा पुराना, ज्यादा समझदार और ज्यादा बेहतर है. दो साल पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज हरा दी थी और इतिहास रच दिया था.

यह भी पढ़ें- टीम में योगदान देने को लेकर आश्वस्त हूं: हनुमा विहारी

इतना ही नहीं उनको लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड में जीत से इस सीरीज की शुरुआत करेगी. लायन ने कहा, "मेरी नजर में दुनिया का बेस्ट बॉलिंग अटैक ऑस्ट्रेलिया के पास है. हमको पता है कि पिछली सीरीज में क्या हुआ था और वो कितना अच्छा खेले थे. बतौर गेंदबाज हम अलग-अलग प्लान के साथ आए हैं, दो साल पहले की तुलना में अब हम ताकतवर हैं."

भारतीय टीम

2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी. पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और ओपनर कैमरून बैनक्रॉफ्ट को साउथ अफ्रीका में हुए सैंडपेपरगेट के चलने बैन झेलना पड़ा था. भारतीय टीम ने उस सीरीज में इसका पूरा फायदा उठाया था.

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी का खेमा पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन संभाल सकते हैं.

विराट कोहली इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच की कप्तानी करेंगे उसके बाद वे भारत लौट आएंगे. जनवरी में उनकी पत्नी अनुष्का मां बनेंगी इसलिए उनको पितृत्व अवकाश मिला है.

कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पिछले ऑस्ट्रेलिया टूर पर टेस्ट सीरीज में तीन सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी जड़ी थी, वे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास खिलाफ नहीं खेले. दूसरा अभ्यास मैच दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल से खेला गया था जो ड्रॉ रहा था.

रोहित शर्मा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया टूर पर खेले गए सभी मैच मिस किए लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं और 14 दिन का क्वारंटाइन के बाद टीम से जुड़ेंगे. लायन का मानना है कि ये भारतीय टीम पर प्रेशर डालने का सही मौका है.

नाथन लायन

लायन ने कहा, "हमने तैयारी की है. मैं मेरे प्लान और बॉलिंग प्लान मीडिया के सामने नहीं बताने वाला. हमने कुछ चीजें सोची हैं."

यह भी पढ़ें- एडिलेड टेस्ट के लिए हेनरिक्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में, एबॉट बाहर

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इंजरी के कारण डेविड वॉर्नर एडिलेड टेस्ट नहीं खेलेंगे, ओपनर विल पुकोव्स्की भी बाहर हो गए हैं और जो बर्न्स भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी टूर मैच में इंजर्ड हो गए और सोमवार को सेलेक्टर्स ने मोइसिस हेनरिक्स को टीम में शामिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details