एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर नाथन लायन का कहना है कि दो साल पहले के मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया का अटैक ज्यादा पुराना, ज्यादा समझदार और ज्यादा बेहतर है. दो साल पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज हरा दी थी और इतिहास रच दिया था.
यह भी पढ़ें- टीम में योगदान देने को लेकर आश्वस्त हूं: हनुमा विहारी
इतना ही नहीं उनको लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड में जीत से इस सीरीज की शुरुआत करेगी. लायन ने कहा, "मेरी नजर में दुनिया का बेस्ट बॉलिंग अटैक ऑस्ट्रेलिया के पास है. हमको पता है कि पिछली सीरीज में क्या हुआ था और वो कितना अच्छा खेले थे. बतौर गेंदबाज हम अलग-अलग प्लान के साथ आए हैं, दो साल पहले की तुलना में अब हम ताकतवर हैं."
2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी. पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और ओपनर कैमरून बैनक्रॉफ्ट को साउथ अफ्रीका में हुए सैंडपेपरगेट के चलने बैन झेलना पड़ा था. भारतीय टीम ने उस सीरीज में इसका पूरा फायदा उठाया था.
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी का खेमा पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन संभाल सकते हैं.
विराट कोहली इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच की कप्तानी करेंगे उसके बाद वे भारत लौट आएंगे. जनवरी में उनकी पत्नी अनुष्का मां बनेंगी इसलिए उनको पितृत्व अवकाश मिला है.