सिडनी: न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने सीधे आग से प्रभावित इलाकों का रुख किया और इससे प्राभावित समुदायों से मुलाकात की.
इसके अलावा इन दोनों ने रूलर फायर सर्विस कमिश्नर शेन फ्लिट्जसिमोंस से भी मुलाकात की.
एक समाचार पत्र ने पेन के हवाले से लिखा है, "मैंने और नाथन ने सोचा कि छुट्टी होने के कारण फायर फाइटर्स से मिलने और उनका शुक्रिया अदा करना अच्छा होगा, क्योंकि ये लोग साउदर्न न्यू साउथ वेल्स में शानदार काम कर रहे हैं."
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आग से बचाने वाले हीरोज से की मुलाकात - Nathan Lyon meet fire-ravaged communities
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन और नाथन लॉयन ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बुझाने वाले फायर फाइटर्स से मुलाकात की है. इस मुलाकात पर लॉयन ने कहा, 'इस समय ऑस्ट्रेलिया के असल हीरो फायर फाइटर्स हैं. एक विकेट के लिए 1000 डॉलर दान देना हमारी तरफ से छोटी मदद है.'
TIMPAINE
ये भी पढ़े- बिग बैश लीग में एक दिन में देखने को मिलीं दो हैट्रिक, देखिए VIDEO
इससे पहले, तीसरे और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के चार गेंदबाजों ने अपने द्वारा लिए 19 विकेट से एकत्रित 19,000 डॉलर का दान दिया. लॉयन ने कहा कि यह एक बड़े काम के प्रति छोटा सा योगदान है.
लॉयन ने कहा, "इस समय ऑस्ट्रेलिया के असल हीरो फायर फाइटर्स और वॉलेंटियर्स हैं. एक विकेट के लिए 1000 डॉलर दान देना हमारी तरफ से छोटी मदद है."