हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम आज एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट का पहला दिन पूरा किया. आज के मैच में भारत का स्कोर 233/6 रहा.
यह भी पढ़ें- कुश्ती विश्व कप में अंशु मलिक ने जीता रजत पदक
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के 'वॉल' कहे जाने वाले खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का विकेट आज गिरा. उनको स्पनिर नाथन लायन ने आउट किया. पुजारा ने आज 150 से ज्यादा का गेंदों का सामना किया और अर्धशतक के करीब पहुंचे लेकिन फिर वे आउट हो गए.
ऑफ स्पिनर पुजारा लायन से 10वीं बार आउट हुए थे, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा किसी एक बल्लेबाज को आउट करने के मुकाबले सबसे ज्यादा है.
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में सात बार आउट किया है जो दूसरा सबसे ज्यादा बड़ा नंबर है.
यह भी पढ़ें- जानिए ICC Awards की कैटगरी, नोमिनेशन से जुड़ी हर जानकारी
पुजारा ने तेज गेंदबाजों की जमकर परेशान किया. मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में ही पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया था. मयंक अग्रवाल भी 17 रन बना कर आउट हुए. फिर पुजारा और विराट कोहली की पार्टनरशिप भी 68 रनों की रही.