दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया की T-20 टीम में शामिल हुए नाथन लायन, ली इस खिलाड़ी की जगह! - cameron green news

नाथन लॉयन ने अपना आखिरी टी-20 मैच 2018 में खेला था.

नाथन लॉयन
नाथन लॉयन

By

Published : Dec 5, 2020, 12:46 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए कैमरून ग्रीन के स्थान पर नाथन लॉयन को टीम में शामिल किया है. ग्रीन को इंडिया-ए के साथ खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए टीम से जुड़ने के लिए राष्ट्रीय टीम से रिलीज कर दिया गया है.

कैमरून ग्रीन

लॉयन का टी-20 टीम में शामिल किया जाना हैरानी भरा फैसला है क्योंकि उन्हें टी-20 विशेषज्ञ नहीं समझा जाता. वह इस प्रारूप में सिर्फ दो मैच ही खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 2018 में खेला था.

ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में 11 रनों से हार मिली थी. इस मैच में दो लेग स्पिनर एडम जाम्पा और मिशेल स्वेप्सन खेले थे. टीम इस समय खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या से जूझ रही है. कप्तान एरॉन फिंच को पहले मैच में हिप में चोट लगी थी उनकी स्कैन रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

नाथन लॉयन

यह भी पढ़ें- 'स्विच हिट' को बैन करने के खिलाफ बोले टॉफेल, कहा- मैदानी अंपायरों के लिए नजर रखना होगा असंभव

भारत को दूसरा टी-20 मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details