दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खराब फॉर्म में चल रहे फिंच की कप्तानी पर कोल्टर नाइल ने दिया बड़ा बयान - ind vs aus

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल अपनी टीम के कप्तान एरॉन फिंच की कप्तान से काफी प्रभावित हैं.

nile

By

Published : Mar 3, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Mar 3, 2019, 2:39 PM IST

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल अपनी टीम के कप्तान एरॉन फिंच की कप्तान से काफी प्रभावित हैं. हैदराबाद वनडे हारने के बावजूद उन्होंने अपने कप्तान की काफी तारीफें की हैं और कहा है कि खराब फॉर्म का असर उनकी कप्तानी पर नहीं पड़ा है.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ खेले गए मैचों और अभी भारतीय दौरे पर खेले गए मैचों में एरॉन फिंच ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया है. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ हार के बाद तेज गेंदबाज कोल्टर नाइल ने कप्तान के बारे में बयान दिए हैं.

कोल्टर नाइल ने कहा,"मैं अपने कप्तान एरॉन फिंच से प्रभावित हूं. वो कभी आक्रमक या नाराज नहीं होते, अपनी कप्तानी को खुद पर हावी भी नहीं होने देते हैं और वो पूरी टीम को साथ ले कर चलते हैं. भले ही उनका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा और वो रन भी नहीं बना पा रहे लेकिन वो पूरी टीम को जिस तरह से साथ लेकर चलते हैं वो बहुत अच्छा लगता है."

मैच के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने 20-30 रन कम बनाए थे. उन्होंने कई ऐसे मौके गंवा दिए थे जिनका उन्हें फायदा उठाना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा,"आखिरी 10 ओवर में बल्लेबाजी करना काफी कठिन होता है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, शायद हमारी ओर से दोनों में ही थोड़ी कमी रह गई थी. पिच पर गेंद काफी स्पिन कर रही थी. कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों की गेंद बल्ले पर लग ही नहीं रही थी."

Last Updated : Mar 3, 2019, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details