नॉटिंघम : नाथन ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आठवें नंबर पर आकर 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. ये विश्वकप में आठवें नंबर आकर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाथन कुल्टर नाइल ने विश्वकप में बनाया रिकार्ड - स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नाइल ने विश्वकप में आठवें नंबर पर आकर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
Nathan Coulter Nile
धोनी को मिला BCCI का साथ, सीओए ने आईसीसी से की अपील
साथ ही नाथन का यह स्कोर पर आठवें नंबर किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है. वह अगर चार रन और बना लेते तो आठवें नंबर सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्वरिकार्ड उनका ही होता जो अभी इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के नाम है. वोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में 95 रन बनाए थे.