दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाथन कुल्टर नाइल ने विश्वकप में बनाया रिकार्ड - स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नाइल ने विश्वकप में आठवें नंबर पर आकर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

Nathan Coulter Nile

By

Published : Jun 7, 2019, 6:26 PM IST

नॉटिंघम : नाथन ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आठवें नंबर पर आकर 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. ये विश्वकप में आठवें नंबर आकर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.

नाथन कुल्टर नाइल
नाथन के इस स्कोर की मदद से मुश्किल स्थिति में फंसी ऑस्ट्रेलिया 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रन बनाने में सफल रही. नाथन ने स्टीव स्मिथ के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी की. इससे पहले नाथन ने कभी भी 64 रन से ज्यादा नहीं बनाए थे. प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम पांच अर्धशतक हैं.

धोनी को मिला BCCI का साथ, सीओए ने आईसीसी से की अपील


साथ ही नाथन का यह स्कोर पर आठवें नंबर किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है. वह अगर चार रन और बना लेते तो आठवें नंबर सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्वरिकार्ड उनका ही होता जो अभी इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के नाम है. वोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में 95 रन बनाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details