दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या ने शेयर किया वर्कआउट Video, वाइफ नताशा ने किया खास कमेंट - हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने वर्कआउट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उनकी वीडियो पर उनकी पत्नी नताशा प्यारे कमेंट करती हैं.

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

By

Published : Jul 6, 2020, 1:13 PM IST

बड़ौदा : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेंकोविक सोशल मीडिया के जरिए अपने पति का हौसला बढ़ाती हैं. वे जब भी अपने वर्कआउट की वीडियो शेयर करते हैं तब वे उस पर प्यार कमेंट करती हैं. इस बार भी उन्होंने यही किया है.

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और कप्तान विराट कोहली इन दिनों एक दूसरे द्वारा दिए जा रहे फिटनेस चैलेंज पूरे किए जा रहे हैं. अब एक बार फिर हार्दिक ने एक अनोखा फिटनेस चैलेंज दिया है. हार्दिक और कोहली दोनों ही अपने वर्कआउट सेशन में तड़का लगाने में माहिर हैं. पहले हार्किद ने फ्लाइंग पुश अप चैलेंज दिया था जिसके जवाब में कोहली ने ये चैलेंज पूरा किया. अब हार्किद ने और कठिन एक्सरसाइज का चैलेंज कप्तान के सामने रख दिया है.

हार्दिक ने कैप्शन लिखा- हेलो भाई विराट कोहली, हमेशा आपका साथ मिला है. केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या क्या आप लोग कोशिश करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें- Video : मलिक ने पंजाबी में 'आई लव यू' बोलने को कहा, वाइफ सानिया यूं हुईं फेल!

इस पर नताशा ने कमेंट कर लिखा- मेरा बेबू सबसे बेस्ट. वहीं इस वीडियो पर हार्दिक के कई फॉलोअर्स खुश हो गए. इसमें से एक विराट कोहली भी हैं. विराट ने कमेंट लिखा- हाहा बहुत अच्छा काम किया एच.

ABOUT THE AUTHOR

...view details