हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वे इसका फायदा बखूबी उठा रहे हैं और उन्होंने अपनी फिटनेस काफी बेहतर कर ली है. कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन में भी उन्होंने घर में बने हुए जिम में ट्रेनिंग करते रहे. हालांकि वे इस समय अपने परिवार और मंगेतर के साथ बड़ौदा में रह रहे हैं. अपनी फिटनेस दिखाते हुए हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उनकी वीडियो पर नताशा का रिएक्शन मजेदार था.
हार्दिक ने जो वीडियो शेयर किया है वो जिम की है. वे कूदते हुए पुश अप कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए अपने बड़े भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को चैलेंज किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ताकतवर, फिट, और अभी भी सब जारी है. क्रुणाल मैं तुम्हें चैलेंज करता हूं मेरे भाई. देखने हैं तुम कितना कर पाते हो.