हैदराबाद : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि सौरव गांगुली ने अपने समय में भारतीय टीम को मजबूत बनाया था और वह भारतीय क्रिकेट में एक क्रांति लेकर आए. हुसैन ने कहा, "सौरव ने भारतीय टीम को मजबूत बनाया. जब आप उनकी कप्तानी वाली टीम के खिलाफ खेलते थे तो पता चलता था कि एक मजबूत टीम से कड़ा मुकाबला है. एक कप्तान के तौर पर मैं उनका काफी सम्मान करता हूं क्योंकि वो भारतीय क्रिकेट में क्रांति लेकर आए."
हुसैन ने भारत के मौजूदा कप्तान कोहली की भी तारीफ की है और कहा है कि कोहली सिर्फ जीत चाहते हैं. उन्होंने कहा, "कोहली काफी प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं. जब वह मैदान पर होते हैं तो वह जीतना चाहते हैं और जीत के लिए उतावले रहते हैं."