दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'विराट कोहली कभी एमएस धोनी की तरह कूल नहीं हो सकते' - MS Dhoni captain cool

एमएस धोनी और विराट कोहली के बारे में बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा है कि कोहली कभी भी भी कूल आइस मैन नहीं हो सकते.

एमएस धोनी और विराट कोहली
एमएस धोनी और विराट कोहली

By

Published : Jul 6, 2020, 2:09 PM IST

लंदन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि विराट कप्तानी के मामले में एमएस धोनी से काफी अलग हैं. साल 2015 में विराट भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे और फिर साल 2017 में उन्होंने वनडे टीम की कमान संभाली थी. हालांकि नासिर ने विराट के अनोखे कप्तानी के तरीके को सराहा है.

नासिर हुसैन

हुसैन ने कहा, "पहली बात जो मैं कहूंगा कि वो अपने में रहने वाला इंसान है. ये बहुत आसान होता कि एमएस धोनी के बाद कप्तान बनना और सोचना कि माही की तरह शांत, बेहतरीन फिनिशर, कूल, ठंडा रहना. विराट कोहली कभी भी कूल आइस मैन नहीं हो सकते."

यह भी पढ़ें- आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए भारतीय चयन नीति खराब, 'प्लान बी' की जरूरत : नासिर हुसैन

कोहली ने धोनी की कप्तानी में साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था और साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया की वनडे में जीत पर्सेंटेज 71.83 है. धोनी ने टीम इंडिया की 200 वनडे मैचों में कप्तानी की थी जिसमें टीम ने 110 मैच जीते थे और 74 हारे थे. लेकिन कोहली की कप्तानी में 89 में से 62 मैच टीम इंडिया ने जीते और 24 मैच हारे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details