लंदन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि विराट कप्तानी के मामले में एमएस धोनी से काफी अलग हैं. साल 2015 में विराट भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे और फिर साल 2017 में उन्होंने वनडे टीम की कमान संभाली थी. हालांकि नासिर ने विराट के अनोखे कप्तानी के तरीके को सराहा है.
हुसैन ने कहा, "पहली बात जो मैं कहूंगा कि वो अपने में रहने वाला इंसान है. ये बहुत आसान होता कि एमएस धोनी के बाद कप्तान बनना और सोचना कि माही की तरह शांत, बेहतरीन फिनिशर, कूल, ठंडा रहना. विराट कोहली कभी भी कूल आइस मैन नहीं हो सकते."