मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम में गिनी जाती है. टीम में वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज, गेंदबाज और विकेटकीपर हैं. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया साल 2013 के बाद से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. साल 2013 में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी जिसके बाद भारत में आईसीसी ट्रॉफी का सूखा बना हुआ है. अब इस सूखे को खत्म कैसे कर सकते हैं, इस बारे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बात की है. हर्षा भोगले से बातचीत में उन्होंने बताया कि भारत क्या गलती कर रहा है जिसके कारण वे आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीता पा रहे.
गौरतलब है कि हर्षा भोगले ने कहा, “ये बहुत मजेदार बात है कि आईपीएल में हर कोई बेहतर होने के लिए आ रहा है और कई युवा खिलाड़ियों उन पर खूब बोलियां भी लग रही हैं. फिर भी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल और 2016 टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल. क्या भारतीय टीम कुछ गलत कर रही है?”