चेन्नई : पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन भारतीय क्रिकेट को काफी करीब से फॉलो करते हैं. उन्होंने अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के लिए बताया है कि कौन सी टीम जीत सकती है. हुसैन का मानना है कि विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम इंडिया चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत लेगी.
उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि इंग्लैंड की टीम भी चौंका सकती है और जीत सकती है. डेली मेल में उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- भारतीय टीम फेवरेट्स हैं और मैं सोचता हूं कि भारत 2-1 से जीतेगा लेकिन इंग्लैंड की टीम चौंका सकती है और जीत सकती है.
सिर्फ हुसैन ही नहीं बल्कि पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर डेविड लॉयड ने कहा कि भारत 3-0 या 4-0 से जीतेगा.