दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा, कहा- वे मेरी गेंदबाजी के जुनून और एटीट्यूड को दोहरा सकते हैं -  शोएब अख्तर news

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है, "मौजूदा पौध में, मुझे लगता है कि नसीम शाह मेरे गेंदबाजी एटीट्यूड और जुनून को दोहरा सकते हैं. नसीम और मैं बेहतरीन आक्रामक गेंदबाजी जोड़ी बनते."

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

By

Published : May 5, 2020, 5:35 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि देश की मौजूदा गेंदबाजों की पौध में नसीम शाह ऐसे युवा गेंदबाज हैं जो उनकी गेंदबाजी के जुनून और एटीट्यूड को दोहरा सकते हैं.

अख्तर ने कहा, "मौजूदा पौध में, मुझे लगता है कि नसीम शाह मेरे गेंदबाजी एटीट्यूड और जुनून को दोहरा सकते हैं. नसीम और मैं बेहतरीन आक्रामक गेंदबाजी जोड़ी बनते."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों से देश के पूर्व खिलाड़ियों और मौजूदा खिलाड़ियों को मिलाकर एक जोड़ी बनाने को लेकर डिजिटल पेयर्स सीरीज लांच की है. इसी का जवाब देते हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस ने यह बात कही.

नसीम शाह

नसीम पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं. उन्होंने अख्तर का शुक्रिया अदा किया है.

नसीम ने इस पर कहा, "वसीम अकरम के बाद अख्तर से तारीफ मिलना मेरे लिए अच्छी बात है. मैं शोएब का मुझे चुनने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. वह (गेंदबाज) मेरे आदर्श रहे हैं और इनसे तारीफ सुनना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है."

उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि एटीट्यूड और आक्रामकता तेज गेंदबाज की सफलता की कुंजी है. मुझे उम्मीद है कि मैं शोएब की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा."

नसीम शाह

बता दें कि नसीम शाह ने पिछले साल ही नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. पाकिस्तान के लिए वे अबतक कुल चार टेस्ट मैच खेल चुके है जिसमें नसीम 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

वहीं अपने पूर्व खिलाड़ियों में अख्तर ने इमरान खान को अपना साझेदार चुना है.

अख्तर ने कहा, "अगर मुझे पूर्व तेज गेंदबाज को चुनना है तो मैं इमरान खान को चुनूंगा. मुझे लगता है कि अगर मैं इमरान खान के साथ गेंदबाजी कर पाता तो मैं काफी भाग्यशाली होता. अगर हम दोनों एक साथ गेंदबाजी करते तो हमारी मानसिकता एक होती, गेंद को लगातार स्टम्प पर फेंकना."

ABOUT THE AUTHOR

...view details