दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओमान और यूएस के बाद इन दो देशों को मिला वनडे क्रिकेट का दर्जा - पापुआ न्यू गिनी

नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी देंशों को वनडे क्रिकेट का दर्जा मिला. नामीबिया ने हॉग कॉग और पापुआ न्यू गिनी ने ओमान को हराकर वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल किया.

http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/27-April-2019/3122546_929_3122546_1556359067390.png

By

Published : Apr 27, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 3:49 PM IST

विंडहोक : नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी की क्रिकेट टीमों ने अपना वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नामीबिया ने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 टूर्नामेंट में हॉग कॉग और पापुआ न्यू गिनी ने ओमान को हराकर वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल किया है.

नामीबिया 2003 विश्व कप के बाद से पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगा.

पापुआ न्यू गिनी

नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी कोट्जे के 148 और स्टीफन बार्ड के 122 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 396 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर हॉग कॉग को 245 रन पर ऑलआउट कर 151 रन मैच जीत लिया.

वहीं, एक अन्य मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने ओमान को हरा दिया. पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 221 रन का स्कोर बनाया और फिर ओमान को 76 रन पर ढेर कर 145 रन से मैच जीत लिया.

इन दोनों देशों ने साथ ही आईसीसी वर्ल्ड डिवीजन 2 में भी स्थान बना लिया है.

Last Updated : Apr 27, 2019, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details