दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GCA ने मोटेरा स्टेडियम को लेकर किया बड़ा खुलासा, ट्रंप के हाथों नहीं होगा उद्धाटन!

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है, इस कार्यक्रम का नाम नमस्ते ट्रंप है और यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी के लिए आयोजित किया जा रहा है. स्टेडियम का उद्धाटन हम बाद में करेंगे.

Gujarat Cricket Association
Gujarat Cricket Association

By

Published : Feb 21, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:04 AM IST

अहमदाबाद: गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) ने शुक्रवार को ये स्पष्ट किया कि मोटेरा के नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम में 24 फरवरी को आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम अमेरिका के राष्ट्रपति की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है.

इस परिसर का उद्घाटन बाद में किया जाएगा. मोटेरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसमें एक लाख दस हजार दर्शक बैठ सकेंगे.

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन

दो हफ्ते पहले ट्रंप के यहां आने की घोषणा हुई है. इसके बाद से पुलिस और अधिकारी दावा कर रहे हैं कि एक लाख से अधिक लोग नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए स्टेडियम में एकत्रित होंगे और इसके साथ ही स्टेडियम का उद्घाटन होगा.

गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने स्टेडियम में मीडिया के साथ बातचीत में इससे इनकार किया है.

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा, 'इस कार्यक्रम का नाम नमस्ते ट्रंप है और यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी के लिए आयोजित किया जा रहा है. स्टेडियम का उद्धाटन हम बाद में करेंगे.'

कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोडशो के बाद इस स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे. अमेरिका में पिछले साल आयोजित 'हाउडी मोदी' के आधार पर इस कार्यक्रम का नाम 'नमस्ते ट्रंप' रखा गया है.

मोटेरा स्टेडियम

बता दें कि इस क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 700 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इस नवनिर्मित स्टेडियम की कई खास विशेषताएं हैं. 2015 में इसी पुराने स्टेडियम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया था ताकि ये दोबारा ज्यादा सुविधाओं के साथ बनाया जा सके.

मोटेरा स्टेडियम

पुराने मोटेरा स्टेडियम में लगभग 53 हजार लोगों के बैठने की जगह थी. जबकि इस नए स्टेडियम में लगभग 1 लाख 10 हजार लोग एकसाथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

इसके साथ ही ये स्टेडियम 63 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. इसमें 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बताई जा रही है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details