नागपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाना है. सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है इसलिए ये मैच निर्णायक है. जिसके हिस्से जीत आएगी वो टीम सीरीज अपने नाम करेगी.
इतिहास रचना चाहेगी दोनों टीमें
इस मैच में दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ दांव पर है. भारत आज तक कभी भी घरेलू धरती पर 3 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारा है. हालांकि, मेजबान टीम इस साल घर में एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है. बांग्लादेश और भारत के बीच ये पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज है और इसे जीतने वाली टीम बेशक इतिहास रच देगी.
इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छी बात है. उन्होंने अपने करियर के 100वें और सीरीज के दूसरे मैच में 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई थी. रोहित चाहेंगे कि उनके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारे.
प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे. बांग्लादेश की बात करें तो कप्तान महमुदुल्ला और बाकी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने पर ध्यान देना होगा. वे चाहेंगे चाहेंगे कि उनके बल्लेबाज इस मैच में रन बनाएं, ताकि गेंदबाज, खासकर स्पिन गेंदबाज वीसीए स्टेडियम की पिच का फायदा उठा सके. इसके अलावा मेजबान टीम इस मैच में अपनी फील्डिंग में भी सुधार करना चाहेगी.