दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई AGM में नहीं जाएंगे पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन 23 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक का हिस्सा नहीं होंगे.

n srinivasan

By

Published : Oct 4, 2019, 4:34 PM IST

मुंबई :एक हफ्ते तक कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स से भिड़ने के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने तय किया है कि वो बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का हिस्सा नहीं होंगे. आपको बता दें कि ये बैठक 23 अक्टूबर को मुंबई में होगी. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के नए सेक्रेटरी आरएस रामास्वामी एजीएम की अगुवाई करेंगे.

सूत्रों ने कहा,"हम सबको पता है कि बीसीसीआई में श्रीनिवासन के नाम का सिक्का चलता है. हर चीज में उनकी राय मायने रखती है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो शारीरिक तौर पर वहां मौजूद हैं या नहीं."

बीसीसीआई के निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि चार अक्टूबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के लिए राज्यों के प्रतिनिधि को चुनने की अंतिम तिथि है. आपको बता दें कि पहले 22 अक्टूबर को ये बैठक होनी थी लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में असेंबली पोल्स के चलते ये एक दिन बाद होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details