मुंबई : दुनिया के मौजूदा दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने अपने पिता को असल जिंदगी का 'सुपर हीरो' करार देते हुए कहा कि उनके फैसलों के कारण ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के करियर की राह आसान हो पाई.
कोहली से यहां एक प्रचार कार्यक्रम में उनके सुपर हीरो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे पिता जब तक जीवित थे या गुजरने के बाद भी हमेशा मेरे सुपरहीरो रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'जब मैं युवा था और क्रिकेट खेलता था तो उन्होंने (मेरे पिता) मेरे सामने जैसे उदाहरण पेश किए और मेरे करियर को लेकर जो फैसला किया, उसका असर मुझ पर पड़ा. वे मुझसे किसी और चीज में हाथ आजमाने के लिए कह सकते थे.