दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैंने नजरें महिला विश्व कप पर जमा ली हैं : मिताली राज - Veteran India batter Mithali Raj

अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने कहा है कि उन्होंने अपनी नजरें आईसीसी महिला विश्व कप पर जमा ली हैं. आईसीसी ने कोविड-19 के कारण शुक्रवार को 2021 में होने वाले महिला विश्व कप को फरवरी-मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Veteran India batter Mithali Raj
Veteran India batter Mithali Raj

By

Published : Aug 8, 2020, 4:06 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी के इस फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर लीसा स्टालेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सुबह उठकर ये सुनना अच्छी खबर नहीं है. मैं समझ सकती हूं कि कुछ देशों में क्रिकेट क्यों कम दी जा रही है. मैं उम्मीद करती हूं कि जो खिलाड़ी संन्यास लेने के बारे में सोच रही थीं वो एक साल और रुकेंगी.. सही है ना मिताली राज, झूलन गोस्वामी, रचेल हायनेस."

इस पर मिताली ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, "हां, बिल्कुल, मेरी नजरें पूरी तरह से ट्रॉफी पर जमी हुई हैं. सभी चोटें ठीक होने के बाद, दिमाग और शरीर पहले से ज्यादा मजबूत हैं, मैं निश्चित तौर पर 2022 विश्व कप के लिए तैयार हूं."

मिताली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2017 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था लेकिन वो लॉर्डस में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड से हार गई थीं.

इससे पहले न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 को कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी-मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है. साथ ही पुरुष टी 20 विश्व कप को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है. 2021 में होने वाले टी 20 विश्व कप अब भारत में होगा जबकि 2022 के टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगी.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ''अब आईसीसी टूर्नामेंटों के भविष्य को लेकर तस्वीर साफ हो गई है जिससे सारे सदस्य देश स्थगित हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 में टूर्नामेंट होगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details