हैदराबाद : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर काफी फेमस हो चुके हैं, जहां वो क्रिकेट से जुड़ी चीजों पर वीडियो बनाते हैं.
सहवाग ने कहा उन्हें पैसों की जरूरत है
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए नए वीडियो में शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग के 2016 में दिए गए उस टिप्पणी पर जवाब दिया जिसमें सहवाग ने कहा था कि शोएब अख्तर भारतीय क्रिकेट और उसके क्रिकेटरों की बहुत तारीफ इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत है.
शोएब अख्तर बनने में 15 साल लग गए हैं
शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग
शोएब अख्तर ने कहा, ''मेरे पास आपके सिर पर बाल की तुलना में अधिक माल (पैसा) है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि ये मैंने मजाक में कहा है. यदि आप इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि मेरे इतने फॉलोअर्स हैं, तो इसे समझें. मुझे शोएब अख्तर बनने में 15 साल लग गए हैं. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में कहा, "हां, भारत में मेरे बहुत बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन मैंने उनकी आलोचना की जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अच्छा नहीं खेला."
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब पर दिया जवाब
मैं दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज था
उन्होंने कहा, ''मुझे एक पाकिस्तान YouTuber बताओ जो भारत की प्रशंसा नहीं करता है जब उनकी टीम अच्छा करती है. रमीज राजा, शाहिद अफरीदी सभी भारतीय टीम की प्रशंसा करते हैं जब वे अच्छा करते हैं. मुझे एक बात बताएं, क्या यह सही नहीं है कि मेन इन ब्लू दुनिया की नंबर एक टीम है, क्या ये सही नहीं है कि कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.
शोएब अख्तर ने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोगों को क्या समस्या है जब मैं क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय दे रहा हूं. मैंने 15 साल तक पाकिस्तान के लिए खेला है, मैं सिर्फ यूट्यूब के लिए प्रसिद्ध नहीं हूं. मैं दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज था."
उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन तेंदुलकर
सहवाग ने एक शो के दौरान कहा, ''शोएब अख्तर हमारे अच्छे दोस्त बन गए क्योंकि उन्हें भारत में व्यापार करना है इसलिए उन्हें हमारी प्रशंसा करनी होगी. अगर आप शोएब अख्तर के किसी भी इंटरव्यू को देखते हैं, तो आप उन्हें भारत की प्रशंसा में बहुत सारी बातें कहते हुए देखेंग, जो उन्होंने अपने खेल के दिनों में नहीं कही होगी.''