दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए IPL से हटने को तैयार है मुस्ताफिजुर - Shakib Al Hasan

बीसीबी ने तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सहित अपने कई खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने को मंजूरी दी है. मुस्ताफिजुर को राजस्थान रॉयल्स ने और शाकिब को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है.

तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान
तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान

By

Published : Feb 23, 2021, 9:51 PM IST

ढाका: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने कहा है कि वह अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के लिए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन से हटने को तैयार है. उन्होंने साथ ही कहा कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

मुस्ताफिजुर को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई में आयोजित आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा था.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : उद्घाटन मुकाबले में आमने-सामने होंगे भारत और बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मुस्ताफिजुर और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सहित अपने कई खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने को मंजूरी दी है. शाकिब को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है.

तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिर का कहना है कि वह आईपीएल के लिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को नहीं छोड़ना चाहते हैं.

मुस्ताफिजुर ने मंगलवार को मीडिया से कहा, "मैं वह करूंगा, जो बीसीबी मुझे करने के लिए कहेगा. अगर वे मुझे टेस्ट टीम (श्रीलंका दौरे के लिए) रखते हैं तो मैं टेस्ट मैच खेलूंगा. अगर वे (बीसीबी) मुझे टेस्ट टीम में शामिल नहीं करते हैं तो वे जानते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "अपने देश के लिए खेलना मेरी पहली प्राथमिकता है और अगर मुझे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना जाता है तो मैं निश्वित तौर पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलूंगा. अगर मुझे नहीं चुना जाता है तो बीसीबी मुझे बताएगा कि मुझे नहीं चुना गया है. उस समय अगर मुझे आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी मिलेगी तो मैं खेलूंगा लेकिन मेरे लिए देशभक्ति पहले है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details