हैदराबाद :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि युजवेंद्र चहल इस समय क्रिकेट वर्ल्ड के टॉप लेग स्पिनरों में से हैं, लेकिन क्रीज का बेहतर इस्तेमाल करके वो और प्रभावी हो सकते हैं. दुनिया भर में कोचिंग कर चुके अहमद इस समय अपनी टीम के सलाहकार हैं. उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों के फॉर्मैट में बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता से चहल और कुलदीप यादव भारत के लिए मैच का पासा पलटने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
उन्होंने कहा, “चहल बहुत अच्छा गेंदबाज है, लेकिन क्रीज का बेहतर इस्तेमाल कर सकता है. वो कुछ मौकों पर क्रीज से बाहर जा सकता है. पिच को समझने की चतुराई होनी चाहिए. सपाट पिच पर सीधे स्टम्प पर गेंद डाली जा सकती है.”
उन्होंने कहा, “गेंद ग्रिप ले रही है तो क्रीज के बाहर भी जा सकते हैं ताकि बल्लेबाजों को परेशानी हो. ऐसे में आपकी गुगली भी उतना टर्न नहीं लेगी जितना बल्लेबाज सोचते होंगे और आपको विकेट मिल जाएगा.”