ढाका : तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा विश्व कप के बाद अब श्रीलंका दौरे में भी बांग्लादेश के कप्तान बने रहेंगे इसके साथ ही इस दौरे के लिए विश्व कप 2019 में बांग्लादेश के लिए 606 रन और 11 विकेट लेने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन तथा लिटन दास को आराम दिया गया है.
बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी हैं. ये तीनों वनडे मैच 26, 28 और 31 जुलाई को श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.