चेन्नई :अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय टछने की चोट के चलते 21 नवंबर से सूरत में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टीर्नामेंट के सुपर लीग और नॉकआउट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
विजय ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैचों में एक शतकीय पारी की मदद से 284 रन बनाए थे. साथ ही मौजूदा मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 मेंचों में 127 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था.
टखने की चोट के चलते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर हुए मुरली विजय
तमिलनाडु क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज टखने की चोट के चलते सैयद मुशाताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के सुपर लीग और नॉकआउट मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.
murli
ये भी पढ़े- विराट कोहली ने नहीं समझी थी इस खिलाड़ी की अहमियत, अब हो सकता है पछतावा
तमिलनाडु क्रिकेट संध की प्रेस रिलीज के अनुसार टीम में उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर एम सिध्दार्थ लेंगे.
सैयद मुशाताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के सुपर लीग और नॉकआउट मुकाबले 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेले जाएंगे.