दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एलिस पेरी के साथ डिनर पर जाना चाहते हैं मुरली विजय, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगा दी क्लास!

लाइव चैट के दौरान मुरली विजय ने खुलासा किया है कि वे महिला क्रिकेटर एलिस पेरी के साथ डिनर पर जाना चाहते हैं.

एलिस पेरी
एलिस पेरी

By

Published : Apr 20, 2020, 9:12 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के अनुभवी खिलाड़ी मुरली विजय ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कई बातों का खुलासा किया है. इंस्टाग्राम लाइव वीडियो चैट के दौरान विजय ने अपने पंसदीदा महिला क्रिकेटर के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पेरी काफी पसंद हैं, वो काफी खूबसूरत है.

उन्होंने कहा, “मुझे उनके साथ डिनर करने का मौका मिला तो जरूर जाऊंगा.” जिसके बाद क्रिकेट फैंस उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने विजय को ट्रोल करते हुए लिखा कि बता दें कि एलिस पेरी के पति दिनेश कार्तिक नहीं हैं वो एक रग्बी प्लेयर है, संभल कर.

एलिस पेरी और मुरली विजय

वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि हार्दिक पंड्या तो बेकार ही बदनाम है. कई फैंस ने तो उनके और दिनेश कार्तिक के बीच हुई लव ट्रायंगल को लेकर भी बात करने लगे थे.

गौरतलब है कि मुरली विजय की पत्नी निकिता से शादी की है. आईपीएल 2012 सीजन के दौरान विजय और कार्तिक की वाइफ में दोस्ती हुई थी और ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. आखिरकार दोनों के अफेयर की खबर को जानकर दिनेश कार्तिक ने निकिता को तालाक दे दिया था. कार्तिक से तालाक होने के तुरंद बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली थी.

आपको बता दें कि उसके बाद दिनेश ने भी दूसरी शादी थी. उनकी पत्नी इंटरनेश्नल स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल हैं. 2015 में कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल की शादी हुई थी.

लाइव चैट के दौरान विजय ने कहा, “मैं शिखर धवन के साथ भी डिनर जाना चाहूंगा.”

मुरली से पूछा गया कि उनके ऊपर फिल्म बने तो किस अभिनेता को वो चाहेंगे कि उनका किरदार निभाए. इस सवाल पर उन्होंने साउथ इंडियन एक्टर जीवा का नाम लिया. एक्टर जीवा और मुरली विजय दोनों दोस्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details