दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल-12 : रोमांचक मुकाबले में बुमराह ने मुंबई को दिलाई पहली जीत

जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया. तीन बार की चैम्पियन मुंबई की दो मैचों में ये पहली जीत है जबकि बैंगलोर को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

Mumbai Indians

By

Published : Mar 29, 2019, 1:06 AM IST

बैंगलोर : मुंबई ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 187 रन का स्कोर बनाया और फिर बैंगलोर को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन पर रोक दिया.

बैंगलोर की अच्छी शुरुआत

मुंबई से मिले 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने 3.2 ओवर में 27 के स्कोर पर मोइन अली (13) का विकेट खो दिया. इसके बाद पार्थिव पटेल (31) भी 6.5 ओवर में टीम के 67 के स्कोर पर आउट हो गए. पार्थिव ने 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शॉट लगाते हुए एबी डिविलियर्स


डिविलियर्स को मिला जीवनदान

पार्थिव के आउट होने के बाद अगली ही मारकंडे की गेंद पर स्लिप में खड़े युवराज सिंह ने डिविलियर्स का कैच छोड़ दिया. डिविलियर्स ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए कप्तान विराट कोहली (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े. उन्होंने 32 गेंदों पर छह चौके लगाए. कोहली के आउट होने के बाद डिविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा और आईपीएल में अपना 29वां अर्धशतक पूरा किया.

आखिरी ओवर का रोमांच

बैंगलोर को अंतिम 18 गेंदों पर जीत के लिए 40 रन बनाने थे लेकिन बुमराह ने मैच के 19वें ओवर में मात्र पांच रन ही दिए और एक विकेट भी लिया. बैंगलोर को जीत के लिए अंतिम छह गेंदों पर 17 रन बनाने थे. शिवम दुबे ने लसिथ मलिंगा की पहली गेंद पर छक्का लगाकर बैंगलोर को जीत के और करीब लेकर आए. बैंगलोर को इसके बाद अंतिम दो गेंदों पर आठ रन बनाने थे लेकिन वह पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद 5 विकेट पर 181 रन ही बना सकी.
मैच रिपोर्ट


नो-बॉल से कोहली हुए नाराज

मलिंगा की आखिरी गेंद नो-बॉल दिख रही थी लेकिन अंपायर ने इसपर ध्यान नहीं दिया और मुंबई को पहली जीत मिल गई. कप्तान कोहली नो-बॉल न देने से काफी नाराज भी दिखाई दिए. डिविलियर्स ने 41 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के लगाए. शिमरोन हेटमेयर ने पांच, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने दो और दुबे ने नाबाद नौ रन का योगदान दिया. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो और मारकंडे ने एक विकेट लिया.

मुंबई ने बनाया 187 रन

इससे पहले, युजवेंद्र चहल (38 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट पर 187 रन का स्कोर बनाया और अपने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया. मुंबई को उसके दोनों ओपनर क्विंटन डी कॉक (23) और कप्तान रोहित शर्मा (48) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 54 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरूआत दी. युजवेंद्र चहल ने डी कॉक को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा. डी कॉक ने 20 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. डी कॉक के आउट होने के बाद मुंबई ने 87 के स्कोर पर रोहित के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया.रोहित ने 33 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया.

युवराज ने लगाए तीन गेंद पर तीन छक्के

मुंबई को तीसरा झटका युवराज सिंह (23) के रूप में 124 के स्कोर पर लगा. युवराज ने 14वें ओवर में युजवेंद्र के पहले तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए और फिर इसके बाद वह चौथी गेंद पर सीमा रेखा पर कैच आउट हो गए.
बैंगलोर के खिलाफ शॉट लगाते हुए युवराज सिंह


चहल ने झटके 4 विकेट

मुंबई ने अंतिम तीन ओवर में 40 रन बटोरे. हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 32 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को 20 ओवर में आठ विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव ने 38 रन बनाए. कीरोन पोलार्ड ने पांच, क्रुणाल पांड्या ने एक, मिशेल मैक्लेनेगन ने एक, मयंक मारकंडे ने छह रन बनाए. बेंगलोर की ओर से चहल के चार विकेटों के अलावा उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details