दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारी बारिश से DY PATIL स्टेडियम को हुआ नुकसान - Mumbai Rain news

नवी मुंबई पुलिस के आयुक्त संजय कुमार ने ट्वीट किया, ''प्रतिष्ठित स्टेडियमों में से एक डीवाई पाटिल स्टेडियम को नुकसान पहुंचा है.''

DY Patil Stadium
DY Patil Stadium

By

Published : Aug 6, 2020, 10:11 AM IST

मुम्बई: भारी बारिश के साथ ही बेहद तेज गति से चली हवाओं के कारण बुधवार को मुंबई में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. हवाओं की गति इतनी तेज थी कि नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम को भी क्षति पहुंची और कई रेलिंग हवा में उड़ गईं.

नवी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण यहां नेरूल में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम को भारी नुकसान पहुंचा है.

नवी मुंबई पुलिस के आयुक्त संजय कुमार ने ट्वीट किया, ''प्रतिष्ठित स्टेडियमों में से एक डीवाई पाटिल स्टेडियम को नुकसान पहुंचा है.''

पुलिस आयुक्त ने नुकसान की तस्वीर भी डाली. नेरूल पुलिस थाने के एक कर्मचारी ने बताया कि बारिश और तेज हवा से स्टेडियम को नुकसान पहुंचा.''

स्टेडियम की डीटेल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि स्टेडियम में छज्जे की तरह लगाई गई धातु की चादरों में से एक उड़कर पास की इमारतों के पास जा गिरी. जिससे इमारत को बी नुकसान हुआ है. उधर, दक्षिण मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की फ्लड लाइट वाले खंभे तेज हवा के साथ हिलते दिखाई दिए.

DY PATIL स्टेडियम

इस तूफान के चलते दक्षिण मुंबई में स्थित जसलोक अस्पताल के भवन की बाहरी दीवारों पर लगी सीमेंट की टाइलें भी गिर गईं. हवा की गति इतनी तेज थी कि बुधवार दोपहर रायगढ़ जिले में जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) पर लगे तीन क्रेन तक गिर गए. इसी तरह बंबई शेयर बाजार की इमारत पर लगा उसके नाम का बोर्ड बुरी तरह टूट गया.

दोपहर को अरब सागर में उफान के चलते पानी बाहर आ गया और दक्षिण मुंबई के गिरगांव चौपाटी की बाहरी सड़क पर भारी जलभराव हो गया. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, उन्होंने पहली बार चौपाटी के बाहर सड़क पर, मरीन ड्राइव और अन्य इलाकों में इतना पानी भरा हुआ देखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details