हैदराबाद :पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना मंगलवार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहे थे. 33 अन्य लोगों के साथ मुंबई पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया था. एयरपोर्ट के पास मुंबई ड्रैगनफ्लाई क्लब में कोविड-19 के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे थे. उनके अलावा जानेमाने गायक गुरु रंधावा और सुजैन खान भी थे.
मुंबई पुलिस ने सुबह तीन बजे उस क्लब पर छापा मारा था. वहां पर किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया था और मास्क भी नहीं पहना था. हालांकि सुरेश रैना और अन्य सेलेब्स को बेल पर छोड़ दिया गया.
इसी मुद्दे के बारे में मुंबई पुलिस ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा- पार्टी (नहीं) चलेगी टिल सिंक्स इन द मॉर्निंग.
सुबह 3 बजे के आसपास अंधेरी स्थित एक नाइटक्लब में छापा मारा था, वहां कोविड-19 के मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा था और इस कारण 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 19 लोग दिल्ली और पंजाब से थे, कुछ सेलिब्रिटीज भी शामिल थे.