दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई के कप्तान पोलार्ड ने जीता टॉस, धोनी की चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी - सीएसके बनाम एमआई

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 41वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Chennai vs Mumbai
Chennai vs Mumbai

By

Published : Oct 23, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 7:16 PM IST

हैदराबाद : आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ छह अंक लेकर अंकतालिका में आठवें नंबर पर है, जबकि मुंबई की टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है. टीम ने नौ मैचों से छह जीते हैं और तीन हारे हैं.


चेन्नई ने इस सीजन के उद्घाटन मैच में मुंबई को पांच विकेट से मात दी थी. आईपीएल में मुंबई का चेन्नई के खिलाफ 17-12 का रिकॉर्ड है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने इस मैदान पर तीन मैचों में केवल एक जीता है जबकि दो हारे हैं. वहीं, मुंबई ने इस मैदान पर दो मैचों में एक जीत मैच में जीत हासिल की है जबकि एक में उसे हार मिली है.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह कीरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले इस सीजन में चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था.
Last Updated : Oct 23, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details