दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया, रोहित बने प्लेयर ऑफ द मैच - कोलकाता बनाम मुंबई

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में अपने दूसरे मैच में जीत का खाता खोल लिया. मौजूदा विजेता ने शेख जाएद स्टेडियम में दो बार की विजेता और इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया.

Mumbai indians
Mumbai indians

By

Published : Sep 24, 2020, 12:06 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 1:01 AM IST

हैदराबाद : मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (80 रन, 54 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (47 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 1 छक्के) की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. कोलकाता का जिस तरह का बल्लेबाजी क्रम है उस देखकर संभव था कि वह यह लक्ष्य हासिल कर ले, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने इसे मुमकिन नहीं होने दिया और कोलकाता को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 146 रन तक ही जाने दिया.

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ( मैच स्कोर )

मुंबई द्वारा दिए गए 196 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही. कोलकाता ने 25 रन के अंदर ही अपने ओपनर्स के विकेट गवां दिए थे. शुभमन गिल (7) और सुनील नरेन (9) रन बनाकर आउट हुए. कप्तान दिनेश कार्तिक 23 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश राणा ने 18 गेंद में 24 रन बनाए. आंद्रे रसेल 11 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैंटिसन और राहुल चहर ने दो-दो विकेट झटके.

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ( स्कोरकार्ड)

इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मुंबई को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया. क्विंटन डी कॉक (1) शिवम मावी का शिकार बने. इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला और रन बनाते रहे. इन दोनों की साझेदारी अच्छी चल रही थी लेकिन सूर्यकुमार 98 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए. उन्होंने 28 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए. सूर्यकुमार ने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया.

आईपीएल का ट्वीट

रोहित ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. सूर्यकुमार के बाद सौरव तिवारी ने उनका बखूबी साथ दिया. 13 गेंदों पर 21 रन बनाने वाले तिवारी ने रोहित के साथ मिलकर 4.2 ओवरों में 49 रन जोड़े. उनका विकेट 16वें ओवर की पहली गेंद पर 147 के कुल स्कोर पर गिरा.

रोहित वहीं एक छोर पर खड़े रहे. वो अपने शॉट खेल रहे थे. आईपीएल के अपने दूसरे शतक के करीब रोहित को मावी ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन भेज दिया और रोहित शतक नहीं बना पाए. उन्होंने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना कर तीन चौके और छह छक्के लगाए.

हार्दिक पांड्या (18) रसेल की गेंद पर हिटविकेट हो गए. अंत में केरन पोलार्ड 13 रन बनाकर नाबाद रहे. क्रुणाल पांड्या भी एक रन बनाकर नाबाद लौटे. कोलकाता के लिए मावी ने दो विकेट लिए। सुनील नरेन और रसेल को एक-एक सफलता मिली.

Last Updated : Sep 24, 2020, 1:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details