हैदराबाद : मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (80 रन, 54 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (47 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 1 छक्के) की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. कोलकाता का जिस तरह का बल्लेबाजी क्रम है उस देखकर संभव था कि वह यह लक्ष्य हासिल कर ले, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने इसे मुमकिन नहीं होने दिया और कोलकाता को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 146 रन तक ही जाने दिया.
मुंबई द्वारा दिए गए 196 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही. कोलकाता ने 25 रन के अंदर ही अपने ओपनर्स के विकेट गवां दिए थे. शुभमन गिल (7) और सुनील नरेन (9) रन बनाकर आउट हुए. कप्तान दिनेश कार्तिक 23 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश राणा ने 18 गेंद में 24 रन बनाए. आंद्रे रसेल 11 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैंटिसन और राहुल चहर ने दो-दो विकेट झटके.
इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मुंबई को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया. क्विंटन डी कॉक (1) शिवम मावी का शिकार बने. इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला और रन बनाते रहे. इन दोनों की साझेदारी अच्छी चल रही थी लेकिन सूर्यकुमार 98 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए. उन्होंने 28 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए. सूर्यकुमार ने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया.