नई दिल्ली :पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का जसप्रीत बुमराह को बच्चा गेंदबाज बोलना सोशल मीडिया पर महंगा पड़ गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को रज्जाक के बयान पर उनको घेरा और उसी का सहारा लेकर बुमराह की तारीफ की.
फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, "बच्चा गेंदबाज से लेकर विश्व के बल्लेबाजों को छकाने वाला." बुमराह इस समय वनडे में नंबर-1 गेंदबाज हैं. इस समय वे पीठ की चोट से पीड़ित हैं.