अबु धाबी :कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाएगा. लीग की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. ऐसे में सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और उन्होंने अपना क्वारंटाइन पीरियड भी खत्म कर लिया है.
अब सभी खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच कई फ्रेंचाइजी अपनी टीम के लिए बनाए गए टीम रूम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स ने आकर्षक तस्वीरें शेयर की थीं. अब लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने भी टीम रूम की फोटो शेयर की हैं.
रविवार को टीम मुंबई इंडियंस अबु धाबी पहुंची. टीम रूम का लाउंज एरिया 15000 स्क्वायर फीट बड़ा है. इसमें खिलाड़ियों के लिए गेमिंग सेंटर, गाना गाने के लिए स्टेज पर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स रखे हैं आदि बनाया गया है. इसकी दीवार पर टीम के खिलाड़ियों के नाम लिखे हैं.
कुछ टीमें जहां दुबई में रुकी हैं तो वहीं कुछ टीमें अबु धाबी के होटलों में हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने अपना अपना क्वारंटाइन पीरियड खत्म कर लिया है और नेट प्रैक्टिस पर जाने लगे हैं.
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस की शेयर की हैं. उन्होंने फिलहाल एक सेशन नेट प्रैक्टिस कर ली है.