अबू धाबी: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने बुधवार को कहा कि अगले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में उनकी टीम के निशाने पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल होंगे जिनमें मैदान के चारों ओर रन जुटाने की काबिलियत है.
किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक अग्रवाल का मौजूदा IPL में प्रदर्शन शानदार रहा है जिन्होंने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक की बदौलत बीते दो मैचों में 222 और 221 रन तक टीम का स्कोर पहुंचाया है.
बांड ने गुरूवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को रोकने की अहमियत समझते हुए कहा कि शुरू में विकेट चटकाना गत चैम्पियन टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा.
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "लोकेश राहुल ने पिछले कुछ मैचों में हमारे खिलाफ रन बनाये हैं और वो शानदार खिलाड़ी हैं. हम दोपहर को गेंदबाजों की बैठक कर रहे हैं, जिसमें अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी योजना पर बात करेंगे. लोकेश राहुल बेहतरीन खिलाड़ी है जो मैदान के चारों तरफ रन बनाता है."