मुंबई :बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर दिग्विजय काफी हैरान हैं. दिग्विजय ने फिल्म 'काई पो चे' में सुशांत के साथ काम किया था. बड़े पर्दे पर सुशांत का सफर क्रिकेटर के किरदार से ही शुरू हुआ था.
गौरतलब है कि चेतन भगत की किताब 'थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ' पर आधारित फिल्म 'काई पो चे' में सुशांत क्रिकेट खिलाड़ी और कोच का किरदार निभाते हैं. फिल्म में उनके किरादार का नाम इशान था. अभिषेक कपूर की इस फिल्म में अली का किरदार निभाने वाले दिग्विजय देशमुख को विश्वास नहीं हो रहा कि फिल्म में उनके कोच की भूमिका निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूर नहीं रहे.
दिग्विजय ने ये बुरी खबर मिलने के बाद कहा, "मुझे नहीं पता क्या कहूं." आपको बता दें कि दिग्विजय अब पेशेवर क्रिकेटर बन गए है और इस बार मुंबई इंडियन्स टीम का भी हिस्सा हैं.