दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के 'कोच' रह चुके थे सुशांत, क्रिकेटर ने कहा- मुझे नहीं पता क्या कहूं - digvijay deshmukh

मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर दिग्विजय देशमुख ने अपने रील लाइव कोच सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा है कि उन्होंने सुशांत से कहा था कि जब वे क्रिकेटर बन जाएंगे तब उनसे मिलने आएंगे लेकिन अब ऐसा संभव ही नहीं है.

digvijay deshmukh
digvijay deshmukh

By

Published : Jun 15, 2020, 6:23 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर दिग्विजय काफी हैरान हैं. दिग्विजय ने फिल्म 'काई पो चे' में सुशांत के साथ काम किया था. बड़े पर्दे पर सुशांत का सफर क्रिकेटर के किरदार से ही शुरू हुआ था.

दिग्विजय देशमुख

गौरतलब है कि चेतन भगत की किताब 'थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ' पर आधारित फिल्म 'काई पो चे' में सुशांत क्रिकेट खिलाड़ी और कोच का किरदार निभाते हैं. फिल्म में उनके किरादार का नाम इशान था. अभिषेक कपूर की इस फिल्म में अली का किरदार निभाने वाले दिग्विजय देशमुख को विश्वास नहीं हो रहा कि फिल्म में उनके कोच की भूमिका निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूर नहीं रहे.

दिग्विजय ने ये बुरी खबर मिलने के बाद कहा, "मुझे नहीं पता क्या कहूं." आपको बता दें कि दिग्विजय अब पेशेवर क्रिकेटर बन गए है और इस बार मुंबई इंडियन्स टीम का भी हिस्सा हैं.

सुशांत सिंह राजपूत

उन्होंने कहा, "सुशांत भइया सबसे अच्छे इंसानों में से थे. काई पो चे में उन्होंने मेरे कोच की भूमिका निभाई थी. मेरा विश्वास करिए वो एक अच्छे क्रिकेटर थे."

यह भी पढ़ें- धोनी की फिल्म के लिए सुशांत ने क्रिकेटर की तरह ही ट्रेनिंग की थी : मोरे

उन्होंने आगे कहा, "भइया ने मुझसे पूछा कि बड़े हो कर क्या बनोंगे तो मैंने कहा था क्रिकेटर. मैंने कहा जब मैं क्रिकेट में कुछ करूंगा तभी आपसे में मिलूंगा. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में मुझे टीम से जोड़ा है और मैं मुंबई में ही हूं. मैंने सोचा था कि उनसे मिलूंगा लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details