दिल्ली:मुंबई इंडियंस ने अपनी सटीक गेंदबाजी के दम पर फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 40 रनों से करारी शिकस्त दी. मुंबई की 9 मैचों में ये छठी जीत है और अब उसके 12 अंक हो गए हैं और वो तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली की नौ मैचों में चौथी हार है और वो 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
दिल्ली ने की अच्छी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पावरप्ले में 48 रन जेड़कर अच्छी शुरुआत दी. धवन को राहुल चाहर ने 35 के निजी स्कोर पर आउट किया. धवन ने 22 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.
चाहर ने इसके बाद शॉ को अपना दूसरा शिकार बनाया. शॉ 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से महज 20 रन ही बना पाए. शॉ के आउट होते ही मुंबई की गेंदबाजी ने दिल्ली पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. कोलिन मुनरो और कप्तान श्रेयस अय्यर तीन-तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां मेजबान टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 63 रन हो गया.
ऋषभ पंत हुए फेल
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (7) से सभी को आक्रामक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो भी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने एक छोर पर टिके रहकर दिल्ली की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा. हालांकि, दूसरी ओर से मेजबान टीम के विकेट गिरते रहे. क्रिस मोरिस (11) को लसिथ मलिंगा ने पवेलियन की राह दिखाई जबकि कीमो पॉल को बुमराह ने रन आउट किया. पॉल बिना खाता खोले आउट हुए.
पटेल भी बढ़ते रन रेट के तले दब गए और 26 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह का शिकार हुए. इसके बाद दिल्ली 128 रनों तक ही पहुंच पाई. अमित मिश्रा (6) और इशांत शर्मा (0) नाबाद रहे. मुंबई की ओर से चहरे ने तीन और बुमराह ने दो विकेट चटकाए जबकि बाकी के तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला.