दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय, रोहित हो सकते हैं टेस्ट ओपनर' - रोहित शर्मा

एमएसके प्रसाद ने कहा है कि राहुल को ओपनर के तौर पर बनाए रखने के संबंध में चर्चा होगी. केएल राहुल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन अभी वो खराब दौर से गुजर रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को बतौर टेस्ट ओपनर आजमा सकते हैं.

MSK

By

Published : Sep 10, 2019, 4:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:28 AM IST

नई दिल्ली :बीसीसीआई के चयन प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि लोकेश राहुल का फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का सबब है और इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनर के तौर पर आगे किया जा सकता है. राहुल ने वेस्टइंडीज में खेलते हुए दो मैचों में 44, 38, 13 और 6 रनों की पारी खेली.

राहुल इतने खराब दौर से गुजर रहे हैं कि 12 पारियों के बाद भी वो एक अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने 149 रनों की पारी खेली थी.

केएल राहुल
प्रसाद ने मीडिया से कहा,"वेस्टइंडीज दौरे के समापन के बाद से अब तक चयन समिति की बैठक नहीं हुई है. हम निश्चित तौर पर राहुल को ओपनर के तौर पर बनाए रखने के संबंध में चर्चा करेंगे. वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन अभी वो खराब दौर से गुजर रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हम रोहित को बतौर टेस्ट ओपनर आजमा सकते हैं."

यह भी पढ़ें- जानिए क्या है रणजी ट्रॉफी का गुजरात क्नेक्शन

इससे पहले, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी रोहित को टेस्ट ओपन के तौर पर मौका दिए जाने की वकालत की थी. गांगुली ने कहा था कि रोहित को निश्चित तौर पर लंबे फॉर्मेट में और मौका मिलना चाहिए. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 और इतने ही टेस्ट मैच खेलने हैं. ये सीरीज 15 सितम्बर से शुरू होगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details