चेन्नई: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है और कहा है कि उनका प्रभाव सिर्फ भारतीय क्रिकेट पर ही नहीं रहा बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट पर रहा. धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
बालाजी ने कहा, "साल 2000 से मेरे हिसाब से कोई भी धोनी जैसा नहीं रहा जिसने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट पर बल्कि पूरे क्रिकेट पर प्रभाव छोड़ा हो."
उन्होंने कहा, "मैंने बहुत बुरी मार के बारे में सुना था. ऐसी मार के बारे में कि गेंदबाज और फील्डर अपने हाथ डालने में डरते थे. मैंने पहली बार इसे धोनी के साथ देखा."
उन्होंने कहा, "अभी भी अगर आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए होंगे और मुझे किसी को चुनना होगा तो मैं हमेशा धोनी को चुनूंगा. उनका इतना बड़ा प्रभाव रहा है."
धोनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और बालाजी गेंदबाजी सलाहकार हैं. बालाजी ने कहा कि धोनी की कप्तानी और बल्लेबाजी शैली बिल्कुल अलग है.
उन्होंने कहा, "धोनी की कप्तानी ने सभी कप्तानों में कप्तानी के नजरिए को बदल दिया. वह मैदान पर जिस तरह से अपनी भावनाओं को काबू करते हैं, टीम माहौल को बनाए रखते हैं, सफलता पूर्वक टीम की कमान संभालते हैं, यह सिर्फ धोनी ही कर सकते हैं."