दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर्मी के खातिर धोनी ने विंडीज टूर पर जाने से किया मना, दो महीने के लिए होंगे व्यस्त - एमएस धोनी

बीसीसीआई के अधिकारी ने साफ किया है कि एमएस धोनी वेस्ट इंडीज टूर पर नहीं जाएंगे और अगले दो महीनों के लिए रेजिमेंट का हिस्सा रहेंगे.

dhoni

By

Published : Jul 20, 2019, 2:56 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुद को वेस्ट इंडीज टूर के लिए अनुपलब्ध कर दिया है. टेरिटोरियल आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल के बताया है कि धोनी अगले दो महीनों के लिए उनके रेजिमेंट का हिस्सा रहेंगे. इस बारे में बीसीसीआई के अधिकारी ने भी पुष्टि की है.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,"धोनी ने खुद को विंडीज दौरे के लिए अनुपलब्ध किया है और वो दो महीने अपने पैरामिलिटरी रेजिमेंट में बिताएंगे." 38 वर्षीय धोनी ने रविवार को बीसीसीआई के साथ होने वाली मीटिंग से पहले ही अपना फैसला सुना दिया. बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बात को साफ किया है कि धोनी संन्यास नहीं ले रहे हैं.

एमएस धोनी
उन्होंने कहा,"हम तीन चीजें कहना चाहते हैं. वो अभी क्रिकेट से रिटायर नहीं हो रहे. वो अभी पैरामिलिटरी रेजिमेंट से जुड़ेंगे. उनका ये फैसला हमने कप्तान विराट कोहली और सेलेक्टर एमएसके प्रसाद को बताया है."

यह भी पढ़ें- रवीना टंडन के हिसाब इंडिया को मिलनी चाहिए वर्ल्डकप ट्रॉफी, शेयर की एक खास तस्वीर

एमएस धोनी के इस टूर पर न जाने से कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर विंडीज ले जाएं. साथ ही टेस्ट मैचों के लिए ऋद्धिमान साहा को मौका मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details