दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो तीन विभागों में अच्छे हों: दीपक चाहर - धोनी

चाहर ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में कहा, "धोनी उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं जो तीनों विभागों में अच्छा खेलते हैं. गेंदबाज का बुरा दिन हो सकता है लेकिन एक शानदार कैच लेकर या चौका-छक्का मार कर मैच जिता कर चीजों को बदल सकता है."

MS DHONI wants those players who are good in all three dept says Deepak Chahar
MS DHONI wants those players who are good in all three dept says Deepak Chahar

By

Published : Sep 21, 2020, 2:03 PM IST

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो खेल के सभी तीनों विभागों में अपना योगदान दे सके, खासकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में. चेन्नई ने IPL-13 के पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया था.

चाहर ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में कहा, "धोनी उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं जो तीनों विभागों में अच्छा खेलते हैं. वो उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना योगदान दे सके. गेंदबाज का बुरा दिन हो सकता है लेकिन एक शानदार कैच लेकर या चौका-छक्का मार कर मैच जिता कर चीजों को बदल सकता है."

दीपक चाहर

उन्होंने कहा, "अगर आप हमारी टीम को देखेंगे तो हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं जो सभी विभागों में अच्छे हैं. टी-20 ऐसा प्रारूप है जहां आपको सब कुछ करने की जरूरत होती है. आईपीएल में कई ऐसी टीमें हैं जिनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है या उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है, लेकिन वो कुछ खिलाडियों पर निर्भर रहती हैं. अगर वो अच्छा करते हैं तो टीम जीतेगी और नहीं करते हैं तो टीम संघर्ष करेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details