धोनी के 'संन्यास' पर शिखर धवन ने कही ये बात - Sikhar Dhawan news
शिखर धवन ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा, वे हर खिलाड़ी की प्रतिभा को समझता है और जानता है कि कहां तक एक खिलाड़ी का समर्थन किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि वे जानता है कि उसे कब संन्यास लेना चाहिए. ये उसका फैसला होना चाहिए.
नई दिल्ली: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि संन्यास लेने का फैसला करना महेंद्र सिंह धोनी का विशेषाधिकार है क्योंकि वे महत्वपूर्ण फैसले लेने की अहमियत जानते है. धवन ने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण धोनी की कप्तानी में किया था और 33 साल के खिलाड़ी ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान हर खिलाड़ी की काबिलियत को बेहतर ढंग से समझते हैं.
धवन ने एक टी.वी शो में कहा, ‘धोनी इतने लंबे समय से खेल रहे है, मुझे लगता है कि वे जानता है कि उसे कब संन्यास लेना चाहिए. ये उसका फैसला होना चाहिए. उसने अपने कैरियर में भारत के लिए काफी अहम फैसले लिए हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि जब समय आएगा वे फैसला करेगा.’