अंबाला :चीन से तनाव के बीच पांच राफेल विमानों की पहली खेप भारतीय वायुसेना को सौंपी जा चुकी है. इन पांच विमानों में तीन सिंगल सीटर और दो डबल सीटर हैं. ये विमान भारतीय वायुसेना के स्क्वॉडन नंबर 17 'द गोल्डन एरोज' में शामिल किए गए हैं. अंबाला स्थित एयरबेस को ये पांचों राफेल विमान सौंपे गए हैं. आज लड़ाकू विमान राफेल को भारतीय वायुसेना में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया है.
इस खास मौके पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी भारतीय एयरफोर्स को बधाई दी है. धोनी ने टि्वटर पर बधाई देते हुए लिखा, "फाइनल इंडक्शन सेरेमनी के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू 4.5Gen फाइटर प्लेन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट मिल गए. हमारे पायलटों के हाथ में और इन शक्तिशाली पक्षियों के साथ अलग-अलग वायुयानों के मिश्रण से IAF की मारक क्षमता और बढ़ेगी."