मुंबई :हर हफ्ते एमएस धोनी के बारे में कयास लगाए जाते हैं कि वे रिटायमेंट ले रहे हैं. इस बार फिर उनके संन्यास के बारे में एक और बड़ी बात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि उनको राष्ट्रीय टीम में अब एंट्री नहीं मिलेगी और सेलेक्शन कमेटी अब केवल उनको विदाई सीरीज खेलने का मौका दिया जाएगा.
3 महीने से क्रिकेट खेलते नहीं दिखे माही, अब विदाई मैच में ही नजर आएंगे!
एमएस धोनी ने अपना आखिरी मैच विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था. उसके बाद उन्होंने सेलेक्शन के लिए खुद को अनुपलब्ध कर दिया था. अब रिपोर्ट्स आ रहे हैं कि अब उनको सीधे विदाई सीरीज खेलने का मौका दिया जाएगा.
DHONI
यह भी पढ़ें- INDvsBAN: सैफुद्दीन भारत के साथ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हुए
धोनी ने वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं खेली और अब वे बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल धोनी झारखंड अंडर 23 के साथ अपनी फिटनेट पर काम कर रहे हैं. पहले बताया जा रहा था कि ऋषभ पंत धोनी की जगह ले सकते हैं लेकिन उनके खराब फॉर्म के कारण उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.