दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

माही ने किया विराट एंड कंपनी का रांची में स्वागत, घर पर करवाया डिनर - ranchi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा वनडे सीरीज का तीसरा मैच कल रांची में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया रांची पहुंच चुकी है.

ms dhoni

By

Published : Mar 7, 2019, 12:08 PM IST

रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा वनडे सीरीज का तीसरा मैच कल रांची में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया रांची पहुंच चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने रांची स्थित घर में पूरी टीम को डिनर पर बुलाया था.

इस डिनर पार्टी में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे. आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उस डिनर पार्टी की एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें हर खिलाड़ी कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहा था. वहीं, माही ने भी काले रंग का जैकेट और कैप लगाई थी. इस तस्वीर में माही की पत्नी साक्षी भी नजर आ रही हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा वनडे सीरीज में 8 मार्च को तीसरा वनडे महेंद्र सिंह धोनी के घर यानी रांची में खेला जाएगा. ये मैच रांची के जेएससीए स्ट्रेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details