चेन्नई : फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एम एस धोनी, सुरेश रैना, गेंदबाजी सलाहकार लक्ष्मपति बालाजी और रवींद्र जडेजा की एक फोटो शेयर की है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 से 20 अगस्त तक चेन्नई में अपना कैम्प लगाया था. सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों से टीम के साथ दुबई रवाना नहीं हो सके.
धोनी और रैना ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इन दोनों के संन्यास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिख भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और क्रिकेट में इन दोनों के योगदान को सराहा.
आईपीएल का 13वां सीजन कोविड-19 के कारण इस साल यूएई में 13 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा. ड्रीम 11 को मंगलवार को इस सीजन का आईपीएल-2020 का मुख्य प्रायोजक चुना गया. लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर विवाद के बाद वीवो और बीसीसीआई ने इस साल लीग के साथ करार को निलंबित करने का फैसला किया था.
इससे पहले राजस्थान और पंजाब की टीम विशेष विमान के जरिए दुबई पहुंची क्योंकि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण इस आईपीएल में यही आदर्श होगा. शाम में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी अबुधाबी पहुंच गयी जहां टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम रहेगी.
खिलाड़ियों का रवानगी से पहले कई बार परीक्षण कराया जा चुका है और अब उन्हें छह दिन के क्वारंटीन में रहना होगा जिसमें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच की जाएगी. अगर वे इसमें नेगेटिव आते हैं तो ही वे टूर्नामेंट के 'बायो-बबल' में प्रवेश कर पाएंगे और ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे.