दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी ने खरीदी 90 लाख रुपये की नई जीप, देखें तस्वीरें

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी नई जीप ग्रैंड चिरोखी ट्रैकहॉक के साथ रांची में देखा गया. भारत में जीप की इस कार की कीमत 80 से 90 लाख रुपये हैं.

MS Dhoni

By

Published : Sep 22, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:30 PM IST

रांची: क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई जीप खरीदी है. धोनी को जीप कम्पनी की ग्रैंड चिरोखी ट्रैकहॉक के साथ झारखंड की राजधानी में देखा गया.

धोनी जब अपनी लाल रंग की मिडसाइड एसयूवी लेकर राजधानी की सड़कों पर निकले तो लोगों ने कौतूहल से अपने इस सुपरस्टार खिलाड़ी और उनकी नई जीप को देखा. भारत में जीप की इस कार की कीमत 80 से 90 लाख रुपये हैं.

ग्रैंड चिरोखी ट्रैकहॉक
धोनी की नई जीप

धोनी के पास कई हाई एंड कारें और एसयूवी हैं. वे फेरारी 599 जीटीओ, हमर एच2 और जीएमसी सिएरा के मालिक हैं. साथ ही उनके पास कावासाकी निंजा एच2, कांफेडेटर हेलकैट, बीएसए, सुजुजी हायाबुजा और नार्टन विंटेज बाइक्स भी हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details