दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी बने सिंगर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO - वेस्टइंडीज

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड का पापुलर सॉग गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. धोनी वर्ल्डकप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं.

MS Dhoni
MS Dhoni

By

Published : Dec 4, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 8:55 PM IST

हैदराबाद : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्वकप के बाद दो महीने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. जिसके बाद उन्होंने अपने आपको इस साल के लिए अनुपलब्ध बताया है. हाल ही में उन्होंने अपने संन्यास को लेकर दिए बयान में कहा कि जनवरी तक मत पूछो.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड का पापुलर सॉग जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड जाये गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. धोनी को हाल ही में झारखंड अंडर-23 टीम के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया था जिसके बाद ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि धोनी जल्द ही वापसी करने वाले हैं.

मैं बुमराह पर आसानी से हावी हो सकता था : रज्जाक

वहीं पूर्व राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा था कि पैनल अब भविष्य के बारे में सोच रहा है और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर टीम में नए खिलाड़ियों को मौके दिया जाए अब इस पर ध्यान है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details