नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वीडियो में अपने पूर्व साथियों रूद्र प्रताप सिंह और पीयूष चावला को पानीपुरी परोस रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है जिसके साथ लिखा है, "सीधे मालदीव से. हमारा रॉकस्टार पानीपुरी बना रहा है."
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ कई लोगों ने इसकी तारीफ की
एक यूजर ने लिखा, "पीयूष चावला को धोनी के साथ देखना दिलचस्प है."
एक और शख्स ने लिखा, "बुहत प्रतिभावान माही."
एक और यूजर ने ट्वीट किया, "वो भाग्यशाली हैं.. मुझे जलन हो रही है."
वॉलीबॉल खेलते नजर आए धोनी
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी एक वीडियो में काले रंग की टी शर्ट पहने हुए हैं और अपने दोस्तों के साथ समुद्र तट पर फुर्सत के पल बिताते दिखे थे. धोनी मालदीव में अपने दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेलते वीडियो में कैद हुए.
धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. वहीं, इस वक्त उनके भारतीय टीम में भविष्य को लेकर धोनी से लेकर बीसीसीआई तक सब मौन हैं.
धोनी ने आखिरी बार विश्वकप सेमीफाइनल में खेला था
महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियां
बीसीसीआई ने हाल ही में 2020 के लिए वर्षिक खिलाड़ी अनुबंध की घोषणा की जिसमें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं था. इस लिस्ट से बाहर कर दिए जाने पर धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें एक बार फिर तेज हो गई थी.
INDvsNZ: धीमी ओवर गति के कारण भारत पर लगातार तीसरे मैच में लगा जुर्माना
धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच विश्वकप में खेला था. जहां सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला विश्व कप के प्रबल दावेदार में से एक न्यूजीलैंड से था. इस मैच में धोनी को उनके स्लो बैटिंग के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. भारत ये मैच हारकर विश्व कप से भी बाहर हो गया था जिसके बाद से धोनी मैदान पर नहीं उतरे हैं.
NZvsIND: श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 की अपनी सफलता पर से उठाया पर्दा
वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि धोनी अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले में टी-20 विश्व में टीम के साथ दिखाई दें सकते हैं.