दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'शुरुआती झटकों के बाद बड़ी साझेदारी चाहता था' - ऋषभ पंत

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को चेन्नई में नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को अहम जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने माना की टीम को शरुआती झटके लगने के बाद वह बड़ी साझेदारी बनाना चाहते थे.

msd

By

Published : Apr 1, 2019, 12:50 PM IST

चेन्नई :मेजाबन टीम ने चेन्नई केएम.ए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 रनों के कुल योग पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन धोनी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 175 तक ले गए.

मैच के बाद धोनी ने कहा, "हम एक अच्छी साझेदारी बनाना चाहते थे और इसकी जरूरत भी थी. हमें पता था कि मैदान पर थोड़ी ओस है. हमें पता था कि खेल के आगे बढ़ने के साथ रन बनाना आसान हो जाएगा. हमारी टीम में नौ नंबर (मिशेल सेंटनर) तक के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं. हम आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी में रन बना सकते थे जिसके कारण हमें एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी."

महेंद्र सिंह धोनी

सेंटनर को टीम में शामिल करने पर धोनी ने कहा, "हमारे पास बेहतरीन 11 खिलाड़ी हैं और मेहमान टीम में बाएं हाथ के कम बल्लेबाज थे इसलिए हमने सेंटनर को मौका दिया. यदि आवश्यकता न हो तो बदलाव करना जरूरी नहीं है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा सभी खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे." धोनी को उनकी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details